सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल

उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दशमी की देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। खबर लिखे जाने तक मृतकों का नाम पता नहीं चल पाया था।

बताया जा रहा है कि घटना रामगंज के सुचायानी इलाके में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर से घटी है। घटना से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी छह युवक दो बाइक में पूजा देखने चोपड़ा गए थे। वहां से लौटते समय दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में दो छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बरामद कर इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीन युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन का फिलहाल नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर है। इस्लामपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर