यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह हत्याकांड में तीन आराेपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
यमुनानगर, 3 जनवरी (हि.स.)। रादौर क्षेत्र के गांव खेडी लख्खा सिंह में तीन शराब कारोबारियों पर हुई फायरिंग और हत्या के केस में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मांगा जाएगा। इस केस में पुलिस अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार को अपराध शाखा -1 के इंचार्ज केवल सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 26 दिसंबर को के खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर कार में बैठते समय तीन शराब कारोबारियों पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में जिला यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। रादौर पुलिस की टीम ने वारदात में शामिल आरोपी रवीन्द्र उर्फ कालू निवासी गांव गोलनी से गिरफ्तार किया। जबकि गुरविन्द्र निवासी डंग डैहरी जिला अम्बाला व सूरज निवासी नाहन हाउस वाल्मीकि नगर अम्बाला को अपराध शाखा-1 की टीम ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा । इस मुकदमा में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुकें हैं । वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को भी पकडने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग