तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन और तेतलिया आरओबी का लोकार्पण शुक्रवार को
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
गुवाहाटी, 02 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही तेतलिया रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। उद्घाटन की जाने वाली ट्रेनों में गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर, और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस शामिल हैं।
कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश