यात्रियों से भरी बस की ट्रक से भीषण भिड़ंत

जोधपुर, 26 अपै्रल (हि.स.)। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर आगोलाई की सरहद में एक लोक परिवहन बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक और बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

घटना शनिवार को उस समय हुई जब जोधपुर से यात्रियों से भरी बस बालेसर की ओर जा रही थी। आगोलाई गांव की सरहद में अचानक एक पशु के सामने आ जाने से दोनों वाहन आपस में टकरा गए। दोनों वाहन चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही आगोलाई चौकी और बालेसर थाना से पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाया। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर