रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, लाखों की संपत्ति नष्ट

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। रामबन जिले के सेरी बगना इलाके में रविवार सुबह बादल फटने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह हादसा सुबह के वक्त हुआ जब अचानक बादल फटा जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मची।

रामबन के उपायुक्त बसीर उल हक़ चौधरी ने बताया कि रातभर हुई मूसलधार बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से अचल संपत्तियों और कुछ वाहनों को गंभीर नुकसान हुआ है, खासकर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर।

उन्होंने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सड़कें बंद होने के कारण मशीनरी और राहत दलों को रात से ही लगाया गया है।

उपायुक्त ने पुष्टि की कि इस हादसे में तीन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर