जम्मू-कश्मीर में शांति को अस्थिर करने के नेकां के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मोहन लाल

जम्मू, 9 नवंबर (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र की समाप्ति के बाद शनिवार को अखनूर के विधायक मोहन लाल अपने क्षेत्र में लौटे जहां उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अखनूर के पुराने पुल पर एकत्र हुए और फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ अपने नेता का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत माता की जय और मोहन लाल जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। इसके बाद मोहन लाल को मोटरसाइकिल और गाड़ियों के काफिले के साथ एक ओपन गाड़ी में भाजपा जिला कार्यालय तक ले जाया गया।

जिला उपाध्यक्ष सोभा राम ने विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए के खिलाफ मोहन लाल की दृढ़ आवाज की सराहना की और कहा कि पूरा क्षेत्र अपने विधायक के साथ मजबूती से खड़ा है और भरोसा है कि वे इसी तरह जनता की नुमाइंदगी करते रहेंगे।

अपने संबोधन के दौरान विधायक मोहन लाल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विशेष दर्जे की मांग वाले प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की और इसे लोगों को गुमराह करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में शांति को अस्थिर करना चाहती है लेकिन ऐसे प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को स्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया है और यह कभी वापस नहीं आएगा। मोहन लाल ने कहा कि कुछ कश्मीरी नेता लोगों को झूठे वादों के जरिए भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पक्षपातपूर्ण रवैये और सदन में भाजपा विधायकों के साथ मार्शलों के व्यवहार पर भी निराशा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर