जम्मू-कश्मीर के थानामंडी में जंगली सूअर के हमले में एक दंपति सहित तीन लोग घायल

जम्मू, 18 नवंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक जंगल के पास सूअर के हमले में एक दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात थानामंडी तहसील के खाबला इलाके में जंगली सूअरों के हमले में मोहम्मद मज़हर (30), अफ़साना कौसर (25) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर, हाथ और पैरों में कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर