महिला समेत तीन लोगों को सांप ने डसा, एक की हालत नाजुक
- Admin Admin
- Jul 08, 2025
मीरजापुर, 08 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ क्षेत्र में सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश की तीन घटनाएं सामने आईं, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीनाें काे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पहली घटना सोनभद्र जिले के मगरदहा गांव की है, जहां अजीत कुमार(24) काे खेत से घर लौटते समय किसी जहरीले जंतु का शिकार हो गया। दूसरी घटना पिपरवार गांव की है, जहां घर के बाहर बैठी सोना देवी (35) को सांप ने पैर में डस लिया। तीसरी घटना सेमरा बरहों गांव की है, जहां छोटेलाल (70) रात में लघुशंका के लिए बाहर निकले थे, तभी किसी सर्प ने उन्हें डस लिया।
तीनों को आनन-फानन में राजगढ़ सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन छोटेलाल की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बारिश के बाद सांपों के निकलने और डसने की शिकायतें बढ़ गई हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस जागरूकता या रोकथाम अभियान नहीं चलाया गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांवों में फॉगिंग व सांप रोधी अभियान चलाने की मांग की है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



