रियासी में नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल मिला डीसी से
- Admin Admin
- Oct 28, 2024

जम्मू,, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में नवनियुक्त सरकार बनने के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस के तमाम कार्यकर्ता विभिन्न विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात करके लोगों की समस्याओं का निवारण करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी के चलते आज नेशनल कांफ्रेंस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विकास आयुक्त विशेष पाल महाजन से मिला और लोगों को आ रही परेशानी से अगवत करवाया जिसमें पानी की कमी, बिजली की अधिक कटौती सड़क किसानों की परेशानियाँ बताई गई। मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य तारिक भट्ट ने बताया कि हमनें तमाम समस्या जिला विकास आयुक्त को बताई और जिला विकास आयुक्त ने फौरीतौर पर कुछ समस्याओं का हाल कर भी दिया और जो बचीं हैं उन्हें आने वाले दिनों तक पूरा कर देने का आश्वासन दिया जब मीडिया ने सवाल पूछा कि आप सरकार बनने के बाद अधिकारियों से मिल रहे हैं उन्हें लोगों की समस्याएं बता रहे हैं लेकिन जो आपकी पार्टी ने लोगों से वादे किए हैं उन वादों को लेकर सरकार में बैठे हुए हैं मंत्री उप मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री से कब बात करेंगे। जवाब देते हुए तारिक भट्ट कहा कि अभी मात्र कुछ ही दिन हुए हैं सरकार बनी हुई असेंबली को बैठने दो और आने वाले दिनों के भीतर जल्द ही जो लोगों से चुनावी वादे किए हैं वह समय रहते पूरे कर दिए जाएंगे नेशनल कांफ्रेंस काम में विश्वास रखती है और नेशनल कांफ्रेंस की सरकार में जम्मू कश्मीर की तमाम आवाम खुश और खुशहाली रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता