महाकुंभ में तीन लाख लोगों के लिए तीन ट्रक भोजन सामग्री रवाना

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में शुरु होने वाले महाकुंभ के लिए जयपुर के मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर, खाटू श्याम जी मंदिर व सालासर बालाजी मंदिर के तत्वावधान में मेले में आने वाले भक्तगणों के लिए सोमवार को तीन ट्रक भोजन सामग्री रवाना की गई। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार सुबह 11 बजे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से इन तीनों ट्रकों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये खाद्य सामग्री भेजी गई प्रयागराज

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर के अलावा खाटू श्याम जी व सालासर बालाजी मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज के लिए 2 सौ पीपे तेल, 50 पीपे देशी घी, 10 टन आटा व 5 टन दाल भेजी गई है। महाकुंभ में आने वाले भक्तगणों के लिए विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में 30 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

देवस्थान विभाग की ओर कैंप का आयोजन

देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस महाकुंभ में विभिन्न जगहों से करोड़ों लोगों के आने की संभावना है। जिनके लिए देवस्थान विभाग की ओर प्रयागराज में कैंप भी लगाया जाएंगा। विश्व हिंदू परिषद व देवस्थान विभाग मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने व भोजन की व्यवस्था के साथ चिकित्सा व्यवस्था सुचारु करने में लगा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर