श्रद्धालुओं को तिलक लगाने को लेकर आपस में भिड़ी तीन महिलाओं का चालान

मारपीट करती महिलाएं

हरिद्वार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर पैसे मांगने वाली दो महिलाओं में तिलक लगाने को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ।इस विवाद में तीसरी महिला के कूदने पर आपस मे मारपीट शुरू हो गयी और घाट पर हंगामा खड़ा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना ली।पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पहले फटकार लगाई और फिर पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया गया। चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के अनुसार हरकीपैडी घाटों पर कुछ महिलाएं श्रद्धालुओं को टीका लगाकर पैसे मांगती हैं। बुधवार को एक श्रद्धालु को टीका लगाने के दौरान दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान एक और महिला विवाद में शामिल हो गई।

तीनों के बीच घाट पर सरेआम मारपीट से हंगामा खड़ा हो गया।पुलिस तीनों को पकड़कर चौकी ले गई। आरोपित महिलाएं उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा व खड़खड़ी निवासी हैं। दोबारा झगड़ा करने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत देते हुए उनका चालान कर दिया गया है। आरोपित महिलाओं में महिला पत्नी मुकेश, निवासी गोसाई गली, भीमगोडा, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार, महिला पत्नी मदनलाल, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार एवं महिला पत्नी प्रमोद, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर,हरिद्वार शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर