
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में तिब्बती युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह विरोध प्रदर्शन धार्मिक नेता तुल्कु रिगजिन हंगकर दोरजे की संदिग्धावस्था में मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर किया गया। तुल्कु रिगजिन हंगकर दोरजे काफी समय से लापता थे।
प्रदर्शनकारियों ने तुल्कु रिगजिन हंगकर दोरजे की संदिग्धावस्था में मौत पर न्याय की मांग करते हुए चीनी दूतावास के बाहर तोड़फोड़ भी की। इस दौरान उनके हाथो में तिब्बत के झंडे और तख्तियां पकड़े देखा गया।
उल्लेखनीय है कि तिब्बती युवा कांग्रेस तिब्बती निर्वासित समुदाय में सबसे बड़े और सबसे सक्रिय गैर सरकारी संगठनों में से एक है। इसमें राजनीतिक सक्रियता, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तिब्बत की वकालत, सामाजिक सेवाएं और तिब्बती युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करके उनका पोषण करने की विरासत है। टीयूसी की दुनियाभर में 14 से अधिक देशों में 89 से अधिक शाखाएं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी