बाघ के हमले से मृतक के परिवार को विधायक रोमी ने दी आर्थिक सहायता

लखनऊ, 26 जून(हि.स.)। लखीमपुर के पलिया से विधायक रोमी साहनी ने जिले में बाघ के हमले से मृत प्रदीप गौतम के घर पहुंचकर पच्चीस हजार रुपए की मदद की। साथ ही सरकारी सहायता राशि को बहुत जल्द खाते में भेजवाने की बात रखी।

लखीमपुर के ग्राम कुकरा निवासी मोहन लाल गौतम के बेटे प्रदीप गौतम पर बाघ ने हमला किया ​था और जिससे घायल प्रदीप गौतम की मौत हो गई थी। मोहन लाल गौतम से मिलकर विधायक रोमी साहनी ने ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक रोमी ने कहा कि बाघ का हमला आये दिन हो रहा है, इसे भी रोकने के लिए वन विभाग से वार्ता की जाएगी। मृतक प्रदीप गौतम के परिवार को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। उनके परिवार के साथ हर समय मैं खड़ा हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर