बंगाल : सुंदरबन में बाघ के हमले में वन विभाग का कर्मचारी घायल
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/43b90920409618f188bfc6923f16b9fa_2098106058.jpeg)
कोलकाता, 10 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक रॉयल बंगाल टाइगर के हमले में वन विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया।
वन विभाग की टीम सुंदरबन टाइगर रिजर्व के अजलमारी जंगल से भटके इस बाघ की निगरानी कर रही थी, जब वह घनी झाड़ियों से घिरे गांव में घुस गया। अचानक जंगल से निकलकर बाघ ने वन विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। उसके साथ मौजूद अन्य वनकर्मियों ने लाठी-डंडों से बाघ को भगाने की कोशिश की, जिससे वह घायल कर्मचारी को छोड़कर वापस जंगल में चला गया।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मचारी को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वन संरक्षक (डीएफओ) निशा गोस्वामी ने बताया कि कर्मचारी को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं, लेकिन वह होश में है और उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर सलाह देते हैं, तो हम उसे कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित करेंगे।
वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र गन, पिंजरा और चारे के साथ मौके पर तैनात है। क्षेत्र को नायलॉन की जालियों से घेरा जा रहा है, और ग्रामीणों को अपने मवेशी घरों के अंदर रखने की सलाह दी गई है। डीएफओ ने बताया कि इसके अलावा किसी और को नुकसान नहीं पहुंचा है।
वन विभाग के अनुसार, बाघ नदी पार कर मैपिथ क्षेत्र में पहुंचा और वहीं बसेरा बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन विभाग जल्द ही उसे वापस जंगल में खदेड़ देगा। इससे पहले, जनवरी में कम से कम तीन बार इसी इलाके में बाघ देखा गया था, लेकिन हर बार उसे सुरक्षित रूप से सुंदरबन लौटा दिया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बार-बार आने वाला बाघ वही है या कोई और।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर