रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर टाइगर की चहलकदमी, 15 मिनट तक थमा रहा ट्रैफिक

सवाई माधोपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। रणथंभौर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टाइगर अचानक सड़क पर आ गया। सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान जोन नंबर एक से निकलकर बाघ सीधे मंदिर मार्ग पर आ गया। करीब 15 मिनट तक वह गाड़ियों के बीच इधर-उधर घूमता रहा। टाइगर को देखते ही दोनों ओर की गाड़ियां रुक गईं और श्रद्धालुओं ने एहतियातन दूरी बना ली। कुछ वाहन चालक तो बाघ की दिशा में हलचल होती ही तुरंत अपनी गाड़ियां पीछे ले गए।

वनपाल योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाघ को करीब से घूमते देख श्रद्धालु कुछ देर के लिए घबरा गए और मौके पर सन्नाटा फैल गया। टाइगर कभी सड़क के बीचों-बीच चलता दिखाई दिया तो कभी वाहनों के करीब पहुंच गया। इस दौरान कई लोगों ने दूर से ही मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर चहलकदमी करने के बाद बाघ दोबारा जंगल की ओर लौट गया, जिसके बाद मार्ग पर रुका हुआ ट्रैफिक फिर से शुरू किया गया।

वनपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर मार्ग पर दिखा यह बाघ ‘सुल्ताना का मेल शावक’ है। उसे ट्रैक करने के लिए वन विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह वही मार्ग है जहां करीब सात महीने पहले टाइगर के हमले में सात साल के मासूम की मौत हो गई थी और एक रेंजर भी अपनी जान गंवा बैठा था। उस घटना के बाद यह मार्ग कुछ समय के लिए बंद भी कर दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर