हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी जिले के तिलक नगर इलाके में एक होटल मालिक का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तिलक नगर इलाके से गायब हुए होटल कारोबारी का शव उत्तर प्रदेश के शामली से बरामद हुआ था। मृतक सोनीपत (हरियाणा) निवासी 28 वर्षीय सागर के शव पर गोली लगने के निशान मिले थे। पुलिस ने जांच के दौरान मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी अमित अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गये आरोपिताें की पहचान सोनीपत निवासी अंकित, साहिल व मोनू उर्फ मनजीत उर्फ बकार्डी के रूप में हुई है।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्रवीर ने बुधवार को बताया कि 27 मार्च को सागर नामक शख्स के अपहरण की शिकायत मिली थी। परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सागर तिलक नगर इलाके में किराए पर एक होटल चलाता था। 27 मार्च को वह होटल से निकला और फिर अचानक से गायब हो गया। इसके बाद परिजनों ने अनहोनी के डर से मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की कई टीमों ने सूचना के आधार पर जांच शुरु की। इसी बीच दो अप्रैल को उप्र के शामली जिला स्थित कांडला थाना इलाके में उसका शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने उसकी पहचान की तो फिर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ी।

जांच में पता चला कि वह जिस दिन होटल से निकला था, उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन आरोपितों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग रहा था।

इसी बीच पुलिस ने कुछ संदिग्धों के बारे में पता किया तो आरोपित घर पर नहीं मिले। इसके बाद जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस का शक उन पर गहराता चला गया। पुलिस ने संदिग्धों अमित, अंकित, साहिल और मोनू के परिजनों से पूछताछ की और आरोपितों की खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर उनकी तलाश शुरू की।

कुछ ही दिनों के भीतर तकनीकी व स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने आरोपितों के ठिकाने का पता लगाया और दिल्ली के अलावा उप्र, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में छापेमारी करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर