हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल बिल्डिंग का किया भूमि पूजन

नाहन, 02 अप्रैल (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई में 19 करोड़ से निर्मित होने वाले 100 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल भवन का भूमि पूजन किया।

इस दौरान उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा जिसके उपरांत नागरिक अस्पताल शिलाई में मरीजों की सुविधा के लिए 100 बिस्तरों की व्यवस्था होगी।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्राथमिकता के आधार पर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण से आने वाले समय में गांव के लोगों को आर्थिक तंगी के चलते उपचार से महरूम नहीं होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल शिलाई में दूर-दराज़ क्षेत्र के मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं ऐसे में इस अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना अति आवश्यक है इसी के दृष्टिगत जल्द ही शिलाई नागरिक अस्पताल में विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित नर्सों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में क्षेत्र के मरीज़ों को अपने इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था और 100 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण के उपरांत क्षेत्रवासियों को शिलाई में ही इलाज मुहैया करवाया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर