यमुनानगर में नागरिक अस्पताल की टाइलें गिरने से दो महिलाओं सहित तीन घायल
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
यमुनानगर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। यमुनानगर के नवनिर्मित नागरिक अस्पताल में गुरुवार काे चौथी मंजिल से बाहरी टाइलों के गिरने से नीचे खड़ी दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत दाखिल कराया गया। वहां खड़े दाेपहिया वाहनाें काे भी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर पर्यावरण फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर छह से अधिक बार टाइलों के गिरने से हादसे हो चुके है। उन्होंने कहा कि इस इमारत के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है,लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं कि गई। उन्होंने कहा कि जिस समय इस नई इमारत के निर्माण के लिए निविदा 62 हुई करोड़ रूपये थी जो बाद में बढ़कर 100 करोड़ रूपये हो गई। इस सबकी जांच होनी चाहिए।
जगाधरी के द्वारकापुरी से आए मांगेराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी मीनू का इलाज करवाने के लिए यहां आया था जैसे ही वह बाइक खड़ी करने लग गया तो चौथी मंजिल से अचानक टाइलें उनके ऊपर गिर गई जिससे वह घायल हो गए। इसके अलावा वहां खड़ी दो बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप का कहना है कि जितनी बार टाइल गिरी है उन्होंने इस बारे में शिकायत की है। उसके बाद इमारत से सैंपल लिए गए जिसमें सामने आया इसमें सामग्री की गुणवत्ता का सही खयाल नहीं रखा गया है। हमने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग