केंद्रीय बजट में हिमाचल को रेलवे विकास के लिए मिला 2716 करोड़, चार स्टेशन बनेंगे अमृत स्टेशन

शिमला, 03 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने वितीय वर्ष 2025-26 के बजट में हिमाचल प्रदेश की रेलवे परियोजनाओं के लिए 2716 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस बजट की बडी रकम सामरिक महत्व वाली भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के निर्माण पर खर्च होगा। इसके अलावा नंगल डैम-तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को भी पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है। साथ ही राज्य के चार रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश को मिले बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल सहित अन्य उत्तर भारतीय राज्यों को भी रेलवे बजट में विशेष प्राथमिकता दी गई है। रेल बजट के तहत 50 नई नमो भारत ट्रेनों, 200 नई वंदे भारत ट्रेनों और 1000 नए फ्लाईओवर व अंडरपास निर्माण की योजना बनाई गई है। रेलवे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1,16,000 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित किया गया है, जिससे रेलवे ट्रैक और अन्य बुनियादी ढांचे को मिशन मोड में अपग्रेड किया जाएगा।

हिमाचल की रेल परियोजनाओं को मिलेगी गति

हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का विस्तार राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हमेशा से एक चुनौती रहा है। हालांकि केंद्र सरकार अब इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। वितीय वर्ष 2025-26 के बजट में हिमाचल की रेल परियोजनाओं के लिए जो 2716 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, वह पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है।

इस बजट का एक बड़ा हिस्सा भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल परियोजना के लिए रखा गया है। यह परियोजना सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इससे भारतीय सेना की आवाजाही भी सुगम होगी। इसके अलावा नंगल डैम-तलवाड़ा रेल परियोजना और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन के कार्यों में भी तेजी आएगी। चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का निर्माण खासकर औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, जिससे हिमाचल और हरियाणा के बीच व्यापार को मजबूती मिलेगी।

हिमाचल के चार रेलवे स्टेशन बनेंगे अमृत स्टेशन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चार रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर