नेशनल कांफ्रेंस के लिए घोषणापत्र पर अमल करने का समय आ गया है- मल्होत्रा
- Neha Gupta
- Feb 26, 2025


जम्मू, 26 फ़रवरी ।सुंदरबनी पार्टी कार्यालय में बजट पे चर्चा कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से काफी उम्मीदें हैं और वे नेशनल कांफ्रेंस द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों के अनुरूप बजट की उम्मीद कर रहे हैं। मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में दिए गए बयान जनता के लिए निराशाजनक रहे हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि वह जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण अपनी लाचारी का हवाला देकर आम आदमी को राहत देने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं, जबकि चुनाव लड़ने से पहले वह हकीकत को अच्छी तरह जानते थे।
बजट के बारे में विस्तार से बताते हुए मल्होत्रा ने केंद्रीय बजट की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और इसे भविष्योन्मुखी तथा समग्र करार दिया।
गैर कर योग्य आय की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख करने की प्रमुख कर राहत से मध्यम वर्ग को काफी खर्च योग्य आय मिलेगी, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह एमएसएमई सेक्टर को भी बड़ा झटका दिया गया है। 6 लाख तक की किराये की आय पर टीडीएस की छूट का भी मध्यम वर्ग ने स्वागत किया है। इस अवसर पर डीडीसी सदस्य राजिंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीतम शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख कैप्टन बाल कृष्ण, कैप्टन सोहन शर्मा, कैप्टन रमेश चंद्र, मंडल प्रमुख सुखदेव सिंह, पूर्व मंडल प्रमुख नसीब सिंह, मंडल प्रमुख सहोते विकास शर्मा, अनिल खजूरिया, अशोक सिंह, नरेश सिंह, महिला मोर्चा सदस्य, डॉ अंजना वर्मा, अनीता शर्मा, रेणु शर्मा, उषा रैना आदि मौजूद थे।
---------------