वैश्विक कैरियर ग्रोथ सत्र में जीडीसी रामगढ़ के छात्रों ने चमक बिखेरी

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) रामगढ़ के छात्रों ने आईआईटी हैदराबाद के ग्रैड गुरु ई-सेल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित वैश्विक स्तर के कैरियर ग्रोथ सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसे सरकारी महिला कॉलेज भगवती नगर और विप्रो डाइस आई’डी के सहयोग से आयोजित किया गया था।

निःशुल्क आयोजित इस वेबिनार में छात्रों को उद्योग-संबंधित कौशल से लैस करने और कैरियर विकास पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम का समापन विप्रो डाइस आई’डी द्वारा सत्यापित और संचालित प्रमाणित भागीदारी प्रमाणपत्रों के वितरण के साथ हुआ।

जीडीसी रामगढ़ के छात्रों की भागीदारी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) मीरू अबरोल के मार्गदर्शन और प्रेरणा से संभव हुई। सत्र का समन्वय पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. स्नोबर ने किया।

उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करते हुए इस सत्र ने छात्रों को वैश्विक कैरियर की संभावनाओं और आधुनिक कार्यस्थल की अपेक्षाओं से अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर