घोड़बंदर रोड पर सुचारू यातायात के लिए ठाणे मनपा सक्रिय ,आयुक्त राव

मुंबई ,27 सितंबर (हि. स.) । ठाणे में लगभग दस किलोमीटर लंबे ईस्टर्न एक्सप्रेस घोड़बंदर रोड के बाधित यातायात को मानसून उपरांत यातायात को सुधारने के लिए ठाणे महानगर पालिका के अधिकारी बहुत सक्रिय हैं।घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने को लेकर पंद्रह दिन पहले सभी अधिकारियों की बैठक हुई थी, इसी की पृष्ठभूमि में आज मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में मनपा में बैठक हुई.।आयुक्त सौरभ राव ने आज पिछले पन्द्रह दिनों में की गई कार्यवाही की समीक्षा आज की गई ।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट, तिरूपति काकड़े, उपनगरीय अभियंता विकास ढोले, घोड़बंदर रोड के नोडल अधिकारी और कार्यकारी अभियंता संजय कदम के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय परिवहन विभाग, राज्य सड़क विकास निगम के साथ-साथ उपस्थित थे।

बताया जाता है कि घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए नगर पालिका और अन्य अधिकारियों का सिस्टम लगातार काम कर रहा है और इससे कुछ हद तक ट्रैफिक जाम को कम करने में मदद मिल रही है और भविष्य में यह सिस्टम और अधिक गतिशील रूप से काम करेगा समन्वय में है और नगर निगम प्रशासन को लगातार इसकी जानकारी मिल रही है।आज. इस बैठक में आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि समय-समय पर नागरिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर विचार कर उनका त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित वार्ड समिति के सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री, उपयंत्री की ओर से वास्तविक कार्य पर भी नजर रखी जा रही है. ।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों की ओर से मांग की गई कि मौजूदा घोड़बंदर रोड फ्लाईओवर के दोनों किनारों पर रात में पर्याप्त रोशनी प्रदान करने के लिए लाइटें लगाई जाएं, साथ ही सड़क पर टूटे हुए चैंबरों की मरम्मत की जाए, गड्ढों को तत्काल भरा जाए आदि। कमिश्नर सौरभ राव ने संबंधित एजेंसियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर