प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तृणमूल का हमला, कहा– मेट्रो परियोजनाओं को रेल मंत्री रहते ममता बनर्जी ने दी थी मंजूरी

कोलकाता, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार शाम कोलकाता आगमन से पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि जिन मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने वाले हैं, उनका शिलान्यास और मंजूरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेल मंत्री कार्यकाल (2009-2011) में दी थी।

तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी की रेल मंत्री रहते विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के शिलान्यास की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “रेल मंत्री ममता बनर्जी के कुछ पल... उन्होंने बंगाल को नई रूट्स, लाइनें, ट्रेनें, स्टेशन, परियोजनाएं और रोजगार खुले हाथों से दिए। आज प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वे सभी ममता बनर्जी की ही सोच और स्वीकृति का परिणाम हैं। इतने साल की देरी के बाद अब प्रधानमंत्री सिर्फ चुनावी प्रचार के लिए बंगाल आ रहे हैं। राज्य की जनता जानती है कि असली काम ममता बनर्जी ने किया है।”

शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच हजार 200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनें और हावड़ा में एक एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदह–एस्प्लानेड और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे और हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का उद्घाटन करेंगे।

हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्र की ओर से इस कार्यक्रम में आमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने शामिल होने से इनकार कर दिया। राज्य सचिवालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी ने पिछली बार नजरुल मंच पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया था, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के व्यवहार को लेकर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की थी। इसी अनुभव के चलते उन्होंने इस बार कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर