नवंबर में होगा नयार वैली फेस्टिवल, तैयारियों को लेकर बैठक
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगामी नवंबर माह में सतपुली के बिलखेत में नयार वैली फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित नयार वैली फेस्टिवल को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फेस्टिवल से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन निदेशालय को भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि नयार वैली फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, कयाकिंग, एग्लिंग जैसी रोमांचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को इन सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन में होने वाले संभावित खर्च का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि नयार घाटी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के आयोजनों से न केवल क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र व जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह