कल पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल मोड से जम्मू रेल डिवीजन का शुभारंभ

जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। जम्मू रेल डिवीजन को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड से इसका उदघाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जम्मू रेलवे स्टेषन पर एक विशाल पंडाल सजाया जा रहा है जिसमें एलजी मनोज सिंहा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किषोर सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस समारोह को लेकर जम्मू रेलवे स्टेशन पर आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जबकि समाोह स्थल की आधूनिक उपकरणों से जांच करके वहां पर कड़ी सुरक्षा की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर