सरकार... अब तो बना दो सड़क, तोषी गांव के लाेगाें ने लगाई गुहार

-स्कूली बच्चे,ग्रामीण नाप रहे सात किमी पैदल

रुद्रप्रयाग/गुप्तकाशी, 02 अप्रैल (हि. स.)। केदारनाथ विधानसभा के सबसे दूरस्थ गांवों में एक तोषी के ग्रामीणों ने सरकार से त्रियुगीनारायण-तोषी मोटर मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है। सड़क के अभाव में गांव के स्कूली बच्चे और अन्य लोग सात किमी पैदल नाप रहे हैं।

वर्ष 2005-06 में तोषी गांव के लिए पांच किमी त्रियुगीनारायण-तोषी मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। तब, मार्ग निर्माण के लिए करीब 80 लाख रूपये भी जारी किए गए थे। वनाधिनियम के कारण सड़क 14 वर्ष तक अधर में लटकी रही। वर्ष

2020 में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू की गई। लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2021 में मार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू की, पर लगभग दो किमी. कटान में बजट खत्म हो गया। बजट के अभाव में निर्माण कार्य ठप हो गया था।

एक वर्ष पूर्व विभाग की ओर से पुन: 3.50 किमी सड़क निर्माण के लिए रिवाइज स्टीमेट भेजा गया, जिसकी स्वीकृति के बाद इन दिनों सड़क का कार्य किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, चट्टानी क्षेत्र होने के कारण भूमि कटान में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, सड़क के अभाव में तोषी के ग्रामीण सात किमी पैदल नाप रहे हैं।

निवर्तमान ग्राम प्रधान जगत सिंह पंवार ने बताया कि स्कूली बच्चों को दो तरफा 14 किमी पैदल नापना पड़ रहा है। इन दिनों भालू व गुलदार का भय बना है, जिस कारण परिजन अपने पाल्यों की सुरक्षा को लेकर चितिंत रहते हैं। वहीं, गांव के पैदल मार्ग पर पुलिया के ध्वस्त होने के कारण ग्रामीण चीड़ की बल्ली के सहारे गदेरे को पार कर रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ विस की नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सड़क निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की है।

विधायक केदारनाथआशा नौटियाल का कहना है किविस में अधूरी सड़कों व फॉरेस्ट एक्ट में लटकी सड़कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। लंबित मोटर मार्गों का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी।

सहायक अधिशासी अभियंता, लोनिवि ऊखीमठ नरेंद्र कुमार ने बताया कि ,त्रियुगीनारायण-तोषी मोटर मार्ग पर शेष 3.50 किमी का कार्य चल रहा है। आगामी जून माह तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चट्टानी क्षेत्र होने के कारण भूमि कटान में दिक्कत आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

   

सम्बंधित खबर