कोलकाता में नाबालिग की हत्या मामले में टोटो चालक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/82e0872a84272c1198bea85f03047926_1939120896.jpg)
कोलकाता, 09 फ़रवरी (हि. स.)। कोलकाता के पास गौरांगनगर में हुए एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को नाबालिग अपनी मां और बहन से झगड़ा होने के बाद अपने घर से निकल गई थी। इसके बाद नाबालिग के घर से तकरीबन छह किलोमीटर दूर गौरांगनगर इलाके के एक प्रीमियम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास नहर के पास एक झाड़ी में नाबालिग का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने टोटो चालक सौमित्र रॉय (22) को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि लड़की टोटो चालक के पास गई, जिसने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसका गला घोंट दिया। लड़की का शव पश्चिम बंगाल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाले 1.7 एकड़ के भूखंड पर कई चोटों और खरोंचों के निशान के साथ मिला था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत का अनुरोध करने की योजना बना रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय