गुवाहाटी, 19 नवंबर (हि.स.)। असम पर्यटन विभाग में 2012–13 के दौरान हुए नियुक्ति घोटाले के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजिलेंस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में प्रांजल बोरा और अनन्या बरठाकुर हैं।
अधिकारियों के अनुसार प्रांजल बोरा उस समय नगांव में कार्यरत थे, जबकि अनन्या बरठाकुर दिल्ली में सेवाएं दे रही थीं। इस घोटाले में भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप शामिल हैं।
कुल 8 अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जारी है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



