शंकरपुर में समुद्र में डूबकर पर्यटक की मौत

पूर्व मेदिनीपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के शंकरपुर बीच पर सोमवार को समुद्र में डूबकर एक पर्यटक की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन दिनों निम्न दबाव के कारण समुद्र में तेज हवा चल रही है। दीघा और शंकरपुर में पर्यटकों को समुद्र में जाने को लेकर निषेधाज्ञा जारी की गई है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ पर्यटक समुद्र में स्नान करने उतर जा रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमावार को एक साथ तीन लोग शंकरपुर बीच पर समुद्र में नहाने उतरे। तीनों समुद्र के पानी में डूबने लगे। इसमें दो लोगों को किसी तरह बचाकर अस्पताल भेजा गया जबकि एक शख्स को बचाया नहीं जा सका। कुछ देर की तलाश के बाद डूबे हुए शख्स के शव को बरामद किया गया। मंदारमणि तटीय थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक मृत शख्स की पहचान नहीं हो पाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा राम

   

सम्बंधित खबर