आर्थिक तंगी और जीवन यापन से जुड़ी समस्याओं को लेकर टूरिस्ट गाइड काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर स्थलों—आमेर, जंतर मंतर, हवा महल समेत अन्य स्मारकों पर टूरिस्ट गाइड आर्थिक तंगी और जीवन यापन से जुड़ी समस्याओं के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।
ऑल राजस्थान लोकल व स्टेट पर्यटक गाइड यूनियन के संयोजक रवि धाभाई ने बताया कि पिछले चार वर्षों से गाइडों की संविदा नियुक्ति, पेंशन योजना और चिकित्सा सुविधाओं जैसी मूलभूत मांगों को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विरोध के तहत प्रदेशभर के गाइड काली पट्टी बांधकर पर्यटकों को अपनी सेवाएं देंगे, जिससे केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान इन समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके।
धाभाई ने कहा कि गाइड सेवाओं के लिए पर्यटकों से सरकारी तौर पर निर्धारित शुल्क लिया जाना चाहिए, जिसे राज्य के राजकोष में शामिल किया जा सके। इससे पर्यटकों को राजस्थान के समृद्ध इतिहास की प्रमाणिक जानकारी भी मिल सकेगी और साथ ही अवैध गाइडिंग जैसी समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि गाइडों की आजीविका भी सुरक्षित हो सकेगी।
धाभाई ने बताया कि पर्यटक गाइडों का कार्य प्रकृति में मौसमी होता है, और यह केवल कुछ जिलों में ही सुलभ है। कई जिलों में टूरिस्ट की संख्या कम होने के कारण गाइडों को पर्याप्त कार्य नहीं मिल पाता, जिससे उनके लिए जीवन यापन करना कठिन हो जाता है। इस परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा मासिक भत्ता निर्धारित किया जाना आवश्यक है।
यूनियन के अध्यक्ष धारा गुर्जर ने मांग की कि जिन लोकल टूरिस्ट गाइडों ने 15 वर्षों से अधिक समय तक सेवाएं दी हैं, उन्हें पूरे राजस्थान में गाइड सेवाएं देने की अनुमति दी जाए। इसके लिए यदि अतिरिक्त शुल्क निर्धारित किया जाए, तो वह भी राज्य के राजस्व में वृद्धि करेगा। साथ ही, 55 या 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले गाइडों के लिए पेंशन योजना लागू की जानी चाहिए, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन में कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी लाइसेंसधारी गाइडों को आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) की सुविधा और निशुल्क परिवहन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश