बदमाशों की धरपकड़ की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिले व्यापारी

जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मुहाना थाना इलाके में ज्वैलर पर हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल के साथ अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। खास बात यह है कि ज्वैलरी इतनी बड़ी मात्रा में चांदी और सोना दीपावली के ऑर्डर पूरे करने के लिए लेकर आया था। इस मामले में गुरुवार को व्यापारी डिप्टी सीएम से भी मिले और बदमाशों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। घटना स्थल के करीब दो किमी के दायरे में पुलिस को सीसीटीवी कैमरें नहीं मिले है। घटना स्थल वाला इलाका ग्रामीण परिवेश वाला है।

एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा ने बताया कि इस मामले से जल्द ही पर्दा उठा दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश में आधा दर्जन टीमों को लगाया गया है जो कि अलग-अलग विषयों पर काम रही है। इस मामले में कुछ जानकारियां सामने आई है उनकी तस्दीक की जा रही है।

गौरतलब है कि मुहाना के रहने वाले ज्वेलर रामकरण प्रजापत की गांव (मुहाना) में ही बस स्टैंड के पास श्री राम प्रजापति ज्वेलर्स नाम से शॉप है। बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। दुकान से करीब 400 मीटर आगे सुनसान जगह पर घात लगाकर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने कार पर सरिया और डंडों से हमला कर दिया। रामकरण कार छोड़कर भाग गए। इस दौरान बदमाश कार में रखा एक बैग लेकर फरार हो गए। दूसरा बैग कार की सीट के नीचे गिरने से बच गया। दोनों बैग में 1.2 किलो ग्राम सोना, 35 से 40 किलो ग्राम चांदी रखी हुई थी। ज्वेलर का छोटा बेटा विनोद वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर बाइक से घर की तरफ लौट रहा था। पीड़ित का बड़ा बेटा मनीष पहले ही घर पहुंच गया था। वारदात के बाद रामकरण का छोटा बेटा मौके पर पहुंचा। बदमाश कार लेकर मौके से भाग निकले। इसके बाद ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी। बदमाश 1 किलो सोना और 30 से 35 किलो चांदी से भरा बैग लेकर गए हैं। जो बैग बच गया, उस बैग में 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं। गुरुवार सुबह हम सभी व्यापारी डिप्टी सीएम के पास भी गए थे। उन्हें भी घटना की जानकारी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर