जीएसटी अधिकारियों से बैठक कर व्यापारियों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

हरिद्वार, 23 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने जीएसटी की दरों में कमी किए जाने का प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत किया है। मंगलवार को जीएसटी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों ने अधिकारियों से भेंट की और इस दौरान जीएसटी में आ रही दिक्कतों के समाधान की मांग की।

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के दफ्तर पहुंच कर अपर आयुक्त संजीव सोलंकी जॉइंट कमिश्नर अरविंद प्रताप व नीरज गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी कुछ समस्याएं उठाईं, जिनका अधिकारियों ने तत्परता से समाधान का आश्वासन दिया।

अधिकारियों ने ने व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी ओर से सुलभता और सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की। जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि दरों में कमी आने से ग्राहकों को जबरदस्त फायदा होगा। तात्कालिक तौर पर कंपनियां थोड़ा बहुत प्रभावित हो सकती हैं लेकिन व्यापारियों को दरों में कमी से कोई हानि नहीं होगी।संगठन ने अधिकारियों के सकारात्मक रवैये और नियमित संवाद को व्यापारिक हितों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम बताया।बैठक में डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा, महामंत्री सुनील अरोड़ा , राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष हरविंदर, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, महामंत्री अर्पण ग्रोवर, मेडिकल एसोसिएशन महामंत्री अनिल अरोड़ा, प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर संगठन उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल सलभ गोयल, अतुल गोयल, नवीन कुमार हेमंत मेहता सार्थक मेहता हेमंत मेहता अजय खुराना सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर