उन्नीस अवैध भवनों को सीलिंग करने के आदेश के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, निकाली रैली

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर परकोटे के 19 अवैध भवनों को सील करने के आदेश के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन कर रैली निकाली। बुधवार सुबह करीब 11 बजे व्यापारी दडा मार्केट में जमा हुए। इसके बाद हल्दियों का रास्ते से जाैहरी बाजार होकर मणिराम की कोठी तक रैली निकाली। इस दौरान व्यापारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर के परकोटे के हल्दियों के रास्ते सहित अन्य जगह पर आवासीय इलाके में व्यावसायिक गतिविधियों के चलते चिह्नित किए 19 भवनों को सील करने वाले अपने आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दरअसल इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लेने के बाद नगर निगम ने परकोटे के भवनों को लेकर तीन तरह की सूची बनाई थी। पहली सूची में उन 19 भवनों को शामिल किया गया था, जो पूरी तरह अवैध हैं। इस दौरान ही जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस मनीष शर्मा की खंडपीठ ने 25 फरवरी को इन 19 भवनों को सील करने के आदेश दिए थे, सीजे की खंडपीठ ने 7 मार्च को मामले में अंतरिम रूप से यथा-स्थिति के आदेश दिए थे, लेकिन 10 मार्च को यथास्थिति का यह आदेश खंडपीठ ने खत्म कर दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर