आयुर्वेद विश्वविद्यालय : स्वावलंबी चिकित्सा के आधारभूत पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न

जोधपुर, 19 अपै्रल (हि.स.)। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सर्वे संतु निरामया: की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विवि व लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण संस्थान जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय चंचलमल चौरडिया के पारंपरिक चिकित्सा विधाओं के अनुभवों पर आधारित छह माह प्रमाण पत्रीय पाठ्यक्रम प्रशिक्षण स्वस्थ जीवन के लिए स्वावलंबी चिकित्सा का आधारभूत पाठ्यक्रम के प्रारंभिक 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण गौ संवर्धन आश्रम मोकलावास में राकेश निहाल के सानिध्य में करवाया गया।

चार अप्रैल से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण का आज समापन कार्यक्रम रखा गया। राकेश निहाल द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सत्र का प्रारंभ उदगीत से किया गया। तदुपरांत निहाल द्वारा आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण के समन्वयक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज के प्राचार्य वैद्य चन्द्रभान शर्मा ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह से शाम तक अलग-अलग सत्रों के माध्यम से योग,पंचगव्य चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेशर, मालिश, नाभि संतुलन, मेरुदंड संतुलन आदि से संबंधित प्रायोगिक अभ्यास हेतु प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश ठाकुर, लीलावती निहाल, साध्वी देव रक्षिता एवं स्नेहलता चोपड़ा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर