भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। देश विरोधी लेबर कोड बिल के खिलाफ प्रस्तावित 20 मई की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए गुरुवार को काजवलीचक स्थित सेवा कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया गया। इस कन्वेंशन में ऐक्टू, एटक, सीटू, सेवा और इंटक समेत विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मौके राज्य और जिला सचिव (ऐक्टू) मुकेश मुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया श्रम कानून मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है। जिन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 20 मई को आयोजित देशव्यापी हड़ताल मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई है। जिसे हर हालत में मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने सभी मजदूर संगठनों, कर्मचारियों और जन संगठनों से 20 मई की हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



