उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर बोल्डर के खिसकने से यातायात बाधित
- Admin Admin
- Jul 20, 2025
बनिहाल, 20 जुलाई हि.स.। रविवार सुबह तड़के एक बड़े पैमाने पर बोल्डर के खिसकने से उधमपुर जिले के समरोली में देवल पुल के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की एक ट्यूब अवरुद्ध हो गई।
यातायात नियंत्रण इकाई रामबन ने कहा कि भूस्खलन के कारण एनएच 44 की ऊपरी ट्यूब अवरुद्ध हो गई है और दूसरी ट्यूब से दोनों तरफ का यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जीर्णाेद्धार कार्य चल रहा है और प्रभावित ट्यूब/लेन पर यातायात जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



