पीपा जयन्ती व हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में डायवर्ट रहेगा यातायात

जोधपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपा महाराज जयंती व हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शोभायात्रा वाले रूटों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

संत पीपा महाराज की शोभायात्रा विजय चौक स्थित मंदिर से सुबह 11 बजे आरम्भ होकर अजय चौक, बड़लों का चौक, उम्मेद चौक, मकराना मौहल्ला, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, नई सडक़, मोहनपुरा होते हुए रातानाडा न्याति भवन (बगेची) सुभाष चौक पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान बाटा तिराहा से त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, माणक चौक, मकराना मौहल्ला उम्मेद चौक से विजय चौक तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। शोभायात्रा का पिछला सिरा सोजती गेट क्रॉस करने पर शहर के भीतरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रतिदिन की तरह सुचारू कर दी जाएगी। शोभायात्रा का अगला सिरा बाटा तिराहा पहुंचने पर जालोरी गेट व पावटा चौराहा से वाहनों का डाईवर्सन पावटा से ताराचन्द सर्किल, सर्किट हाउस, भाटिया चौराहा, जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया डीआरएम, तारघर मोड़, ओलम्पिक तिराहा होते हुए जालोरी गेट की तरफ आने व जाने हेतु रहेगा। इस दौरान पावटा से जालोरी गेट के मध्य वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

शोभायात्रा का अगला सिरा जेल तिराहा क्रॉस करने पर शिव मन्दिर मोड़ से बडु हाउस होते हुए नई सडक़ चौराहा एवं ताराचन्द सर्किल की तरफ जाने वाला यातायात शिव मन्दिर मोड़ से भाटिया चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए पावटा की तरफ आ-जा सकेंगे। शोभायात्रा का पिछला सिरा नई सडक़ क्रॉस करने पर पावटा से जालोरी गेट के मध्य पुन: यातायात सुचारू किया जाएगा।

वहीं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक शोभायात्रा सुबह 11.15 बजे स्थानीय रांकावत समाज भवन शनिश्चरजी थान से रवाना होकर जालोरी गेट, गोल बिल्डिग सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन से पांचवी रोड चौराहा होते हुए पुन: रांकावत समाज भवन पहुंच कर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा के समय इन मार्गों पर यातायात डाईवर्ट रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर