विकास कार्यों के कारण खड़गपुर–खुर्दा रोड एक्सप्रेस के कई फेरे रद्द

खड़गपुर, 27 नवंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खुर्दा रोड मंडल में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के चलते खड़गपुर और खुर्दा रोड के बीच परिचालित दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को कई तिथियों पर रद्द किया गया है। गुरुवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रद्द ट्रेनों का विवरण दिया गया -

18021 खड़गपुर–खुर्दा रोड एक्सप्रेस

यह ट्रेन निम्न तिथियों को रद्द रहेगी- 28 नवंबर, दिसंबर -एक, दो, चार, पांच, आठ, नौ, 11 और 12.

18022 खुर्दा रोड–खड़गपुर एक्सप्रेस

इस ट्रेन के भी उपरोक्त ही दिन फेरे रद्द किए गए हैं- 28 नवंबर, दिसंबर -एक, दो, चार, पांच, आठ, नौ, 11 और 12.

रेलवे विभाग ने कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और रेल संरचना को मजबूत करने के लिए ये विकास कार्य अनिवार्य हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति एक बार अवश्य जांच लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर