बाड़मेर: रेल पटरी पर गिरी महिला के ऊपर से गुजरी ट्रेन, चमत्कारिक रूप से बची जान

बाड़मेर, 3 मार्च (हि.स.)। बाड़मेर में सोमवार को एक चमत्कारिक घटना घटी, जब एक बुजुर्ग महिला रेल पटरी पर गिर गई और उसके ऊपर से पैसेंजर ट्रेन गुजर गई। हालांकि, वह गंभीर चोटों के बावजूद जीवित बच गई। महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर ओवरब्रिज के पास हुई। बाड़मेर से मुनाबाव जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। कुछ ही दूरी पर महिला किसी तरह पटरी के बीच में आ गई। ट्रेन के चालक ने स्थिति भांपते हुए ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक कुछ डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर चुके थे।

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। महिला के सिर में चोट लगी थी, और वह लहूलुहान हालत में थी। रेलवे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और दो डिब्बों के बीच की जगह से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग 20 मिनट तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पीरचंद के अनुसार गार्ड से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर