अनुसूचित जाति के युवाओं को दिया साहसिक खेलों का प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
नैनीताल, 1 फ़रवरी (हि.स.)। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जनपद नैनीताल की जिला योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 7 दिवसीय साहसिक खेलों का आधार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजन हुआ, जिसका शनिवार को समापन किया गया। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवाओं के लिये आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार को सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के आठ युवक और दो युवतियां शामिल हैं। इन्हें पिछले 7 दिनों में नगर के बारापत्थर एवं नैना पीक क्षेत्र में शिलारोहण सहित अन्य साहसिक खेल सिखाए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी