जमानत पर छूटते ही शुरू की नशा तस्करी:फाजिल्का में हेरोइन समेत युवक गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 5 केस

फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने जेल से जमानत पर आए युवक को गिरफ्तार किया है l जिससे 10 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है l पुलिस का कहना है कि आरोपी के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस की उसपर नजर थी l जिसे पकड़ लिया गया है l जिस पर पहले भी चोरी और एनडीपीएस के पांच केस दर्ज हैंl एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी कि जब वह सेमनाला चंदभान ड्रेन पटड़ी के पास पहुंचे l तो एक युवक ड्रेन की पटड़ी पर बैठा हेरोइन खरीदने वाले ग्राहक के इंतजार में था l साथी कर्मचारियों की मदद से आरोपी को काबू कर उसकी तलाशी ली गई, तो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई l पकड़े गए आरोपी की पहचान बूटा सिंह निवासी गांव लाधुका के रूप में हुई है l

   

सम्बंधित खबर