बीएलओ और पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

रांची, 16 जून (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर राजधानी के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 63 अंतर्गत विभिन्न् मतदान केंद्रों से संबंधित बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए सोमवार को समाहरणालय में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों के नक्शों की गुणवत्ता सुधारने, मतदान केंद्रों का सटीक मानचित्रण करने, कैड लेआउट और जियो-फेंसिंग तैयार कर शहरी क्षेत्रों में मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं को सुलझाने और उनमें आई गलतियों को सुधार करने की दिशा में कार्य करने जैसी अहम बातें शामिल थीं। कार्यक्रम में बताया गया कि यह प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देश पर 12-13 जून को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar