नैनीताल जनपद में  02 निरीक्षकों सहित 28 पुलिस अधिकारियों के तबादले 

नैनीताल, 07 फ़रवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में 02 निरीक्षकों और 26 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं।

आदेशों के अनुसार निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली, निरीक्षक हेम चंद्र पंत को प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी भेजा गया है।

प्रेम राम विश्वकर्मा को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर, अनिल कुमार को प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, गौरव जोशी को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी, शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, जगदीप नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टीपी नगर, भूपेंद्र मेहता को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल, विजय कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मंगोली, मौ. आसिफ खान को थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है।

रमेश पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, सुशील जोशी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा, वीरेंद्र चंद को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, अविनाश मौर्य को प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, श्याम सिंह बोरा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट और सादिक हुसैन को थाना भवाली से थाना रामनगर, कृपाल सिंह को प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर, देवेंद्र राणा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान, नीरज चौहान को थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।

बलवीर राणा को प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी उच्च न्यायालय, महिला उप निरीक्षक रेनू सिंह को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, बबीता को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल, सिमरन को थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी व निधि शर्मा को थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी व अपर उप निरीक्षक विजय राणा को पुलिस लाइन से थाना चोरगलिया और आशा शर्मा को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर