आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान शिविर का परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (हि. स.)। राज्य सरकार ने लोगों की शिकायतें और समस्याएं सीधे उनके दरवाजे पर सुलझाने के लिए नया जनोन्मुखी कार्यक्रम 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' शुरू किया है। यह अभियान दो अगस्त से राज्य के सभी जिलों और महकमों में शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी में शिविर लगाया गया है। जिसका राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने उद्घाटन किया। शिविर में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, एसडीओ अवध सिंघल, पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। शिविर में पहुंचे सातभैया डिवीजन और आजमाबाद चाय बागान के श्रमिकों ने इलाके में सड़क जीर्णोद्धार, पानी, जल निकासी, सौर ऊर्जा परियोजनाओं सहित कई मांगों को मंत्री के सामने रखा।
इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान सरकारी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की यह परियोजना अनोखी है, किसी भी राज्य प्रणाली में ऐसी कोई परियोजना नहीं है। इस परियोजना के तहत लोगों से उनकी राय ली जाती है और उसका समाधान किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



