
सिलीगुड़ी, 17 मार्च (हि. स.)। तेज हवा के कारण विधान रोड में पेड़ की डाली टूटकर एक कार पर गिर गया। हालांकि किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ, एक बड़ा हादसा टल गया। पेड़ गिरने से घंटो यातायात बाधित रहा, जिससे आम लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शहर के हाशमी चौक संलग्न विधान रोड पर सोमवार दोपहर तेज हवा के कारण पेड़ का डाल टूटकर एक कार पर गिर गया। इस घटना में कार चालक और राहगीर बाल-बाल बच गए। कार सेवक रोड से हाशमी चौक की ओर आ रहा था। सूचना मिलने पर हाशमी चौक पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के कारण शहर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई। बाद में दमकल कर्मियों ने पेड़ को काटा जिसके बाद यातायात स्वाभाविक हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार