
पानीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ट्रैवल एजेंसी ऑफिस में घुसकर जबरन हफ्ता वसूली की मांग की। हफ्ता न देने पर बदमाशों ने काउंटर पर बैठे दो भाइयों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बदमाश 47 हजार रुपए की नकदी भी लूट ले गए। थाना सेक्टर 29 पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मोनू पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव गढ़ी छाजू का रहने वाला है। उसका ड्रीम ट्रैवल के नाम से ऑफिस है। कुछ दिन पहले गांव कुटानी निवासी प्रवेश ऑफिस में आया। वहां आने के बाद उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने अवैध वसूली की मांग की और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना के बाद से वह परेशान और दहशत के साए में रहने लगा। सोमवार को प्रवेश अपने करीब 15 साथियों के साथ फिर से ऑफिस आया। उन्होंने फिर से अवैध वसूली की मांग की। जब उनकी मांग को मानने से इनकार किया तो उन्होंने उसे व उसके भाई रोहित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बदमाशों ने 47 हजार 600 रुपए नकदी लूट ली। इसके बाद आगे से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मोनू की शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा