ट्राई सीरीज का अनुभव न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा: टिम साउथी

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी का मानना है कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड की जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि ट्राई सीरीज में जिस तरह से टीम के खिलाड़ियों ने खेल दिखाया उससे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान टीम को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी बयान में पूर्व गेंदबाज साउथी ने कहा कि टीम ने जिस तरह से खेला है, उसमें अलग-अलग खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह कुछ अनुभवी खिलाड़ियों और कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिनमें बहुत संभावनाएं हैं। इस ट्राई सीरीज का अनुभव उन्हें टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

36 वर्षीय साउथी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को साउथी और ट्रेंट बोल्ट की सेवा नहीं मिल पाएगी। ऐसे में टीम को युवा तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। युवा विल ओ'रूर्के ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में चार विकेट लेकर प्रभावित किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी सबका ध्यान आकर्षित किया था।

साउथी ने कहा कि ट्रेंट और मेरा आईसीसी इवेंट में न होना कुछ अलग है, लेकिन साथ ही यह रोमांचक भी है। इन इवेंट का हिस्सा बनना शानदार है और यह अब इन खिलाड़ियों के सामने है, मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि वे कैसे खेलते हैं। उन्होंने कि विल ओ'रूर्के को टेस्ट मैच में हमने देखा है कि वह क्या कर सकता है। वह अभी भी बहुत युवा है, लेकिन उसके पास वे सभी गुण हैं जो उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सफलता दिलाने में सहायक होंगे। मैं उसे उसके पहले आईसीसी इवेंट में देखने के लिए उत्सुक हूं। साउथी ने आगे कहा कि नाथन स्मिथ को अपने बारे में पूरा भरोसा है और वह खुद पर विश्वास करता है जो मुझे लगता है कि इस स्तर पर आपको चाहिए।

साउथी ने इसके अलावा केन विलियमसन और कप्तान मिचेल सैंटनर पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि केन अच्छी फॉर्म में है, उन्हें कुछ स्कोर बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उन्होंने पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्हें वापस आते हुए और महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखना वैसा ही है जो हम देखने के आदी हैं, लेकिन अब टीम के प्रशंसक के रूप में यह मेरे लिए भी सुखद है।

पूर्व गेंदबाज ने मिचेल की कप्तानी पर कहा कि मिच ने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया है। यह उनके लिए अभी भी काफी नया है, लेकिन मैंने अपने करियर के आखिरी दौर में उनकी कप्तानी का थोड़ा अनुभव किया है। वह बहुत शांत हैं, आप उनके क्रिकेट खेलने के तरीके से यह देख सकते हैं।

पूर्व दिग्गज ने टीम के खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया और उन्हें ट्रॉफी उठाने के लिए आगे बढ़ने का समर्थन किया। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि अगर आप आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वे हमेशा वहां या उसके आसपास ही रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में, अगर आप थोड़ा भी लय में आ जाएं, तो कुछ भी हो सकता है। मैं ब्लैककैप्स को वहां देखना पसंद करूंगा और उम्मीद है कि अंत में ट्रॉफी उठांंएगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर