धाराशिव जिले में चलती बस में लगी आग, चालक की तत्परता से 65 यात्री बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Feb 14, 2025

मुंबई, 14 फरवरी (हि.स.)। धाराशिव जिले के लाेहारा में लोकमंगल फैक्ट्री के सामने तुलजापुर जा रही एसटी निगम की एक बस में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लगने से यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक की तत्परता से सभी 65 यात्रियों को
समय से उतार कर बचा लिया गया। फायर बिग्रेड के जवानाें ने बस में लगी आग पर काबू पाया। लोहारा पुलिस मामले
की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह एसटी बस सवकल्याण से तुलजापुर जा रही थी। लोहारा में लोकमंगल फैक्ट्री के पास बस जैसे ही पहुंची तभी बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस चालक एमवी बेल ने तत्काल बस को सडक़ के किनारे रोक दिया। इसके बाद चालक बेल और परिचालक बीएस गोर ने यात्रियों को जल्दी से सुरक्षित बाहर निकाला। बस
के इंजन में लगी आग ने धीरे -धीरे पूरी बस को अपने घेरे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझा दिया है। इस घटना की छानबीन लोहारा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव