नाट्य निर्देशक आरटी राजन की 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
सहरसा, 04 जनवरी (हि.स.)।
स्थानीय डीबी रोड स्थित गौरव ग्रिल्स में शनिवार को शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा नाट्य निर्देशक आरटी राजन के 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
रंगकर्मियों ने अपने नाट्य गुरु राजन को उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संस्थान सचिव वन्दन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में रंगयोद्धा राजन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि रंगकर्मी राजन कोसी में बतौर हिन्दी रंगमंच को स्थापित कर एक इतिहास कायम किया और युवा रंगकर्मियों का फौज तैयार कर इस क्षेत्र को समर्पित किया जो आज कहीं न कहीं देखने को मिलता है।
सीमित संसाधन में बड़ा प्रोडक्शन तैयार कर लेना उनकी बहुत बड़ी काबिलियत थी। उन्होंने परिस्थितियों से कभी समझौता नहीं किया। नाट्य निर्देशक राजन ने क्षेत्रीय संस्कृति को भी प्रमुखता दिया। उन्होंने किसी आधुनिक संस्थानों में कुछ नहीं सीखा, बावजूद रंगमंच पर उनकी धमक ने महानगरों की चकाचौंध पर भारी पड़ने लगा था।
मौके पर नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा के नेतृत्व में सुन्दरम कुमार ने भजन प्रस्तुत किया एवं तबला पर क्रमशः रोहित कुमार व सत्यम कुमार ने संगत किया। सभा में कथक नर्तक रोहित झा,साकेत झा, राहुल गौरव, राज कुमार, अमन गौरव, माही भगत, कृष्णा, मुस्कान, नन्दनी, लक्ष्मी, आदित्य आदि ने शामिल हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार