प्रशान्त किशोर की सभा को ले जनसुराजियों ने की बैठक

नवादा, 19 अप्रैल (हि.स.)। जन सुराज पार्टी के मार्गदर्शक प्रशांत किशोर के 25 अप्रैल को हिसुआ नगर में होने वाले जनसभा की सफलता को लेकर शनिवार को जिलाध्यक्ष व जिलापार्षद रणजीत कुमार चुंन्नू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैठक मैं जनसभा का व्यापक प्रचार प्रसार का निर्णय लिया गया। यह भी बताया गया कि जनसभा जन सुराज आंदोलन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों को एकजुट होकर तैयारियों में लग जाना चाहिए। यह सभा हिसुआ नगर स्थित जीवन ज्योति स्कूल के पास आयोजित की जाएगी।

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू , प्रांतीय कार्य समिति सदस्य इंद्रदेव कुशवाहा, मीना कुमारी हाजी जुबेर आलम नगर अध्यक्ष, सूर्यदेव प्रसाद वर्मा जिला अभियान समिति संयोजक, नरेश चौधर रजौली अनुमंडल अध्यक्ष, श्री मनीष कुमार रंजन रजौली अनुमंडल अभियान समिति संयोजक,सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुमन ,अकबरपुर प्रखंड अध्यक्षप्रत्यूष कुमार नरहट प्रखंड अध्यक्ष के साथ ही जिले के अन्य कई प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सभा की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विशेष रणनीतिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों—स्थल सज्जा, जनसम्पर्क अभियान, प्रचार-प्रसार, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था—पर गहन चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर